Bahadurpur Assembly Seat: क्या बहादुरपुर विधानसभा सीट पर मदन सहनी का चलेगा जादू? ।। Bihar Election 2025
Friday, May 02, 2025-04:57 PM (IST)
Bahadurpur Assembly Seat: बहादुरपुर विधानसभा सीट, दरभंगा लोकसभा के तहत आता है। बहादुरपुर विधानसभा सीट (Bahadurpur Assembly Seat) साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। 2010 में यहां हुए पहले विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट पर जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी ने जीत का परचम लहरा दिया था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से आरजेडी कैंडिडेट भोला यादव ने बीजेपी को मात दे दिया था। भोला यादव की पहचान लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में शुमार होता है लेकिन 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट (Bahadurpur Assembly Seat) पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने फिर से जीत हासिल कर लिया। मदन सहनी, नीतीश सरकार में कद्दावर मंत्री हैं। इसलिए उनका फिर से यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
Bahadurpur Assembly Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट (Bahadurpur Assembly Seat) पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने जीत का परचम लहराया था। मदन सहनी 68 हजार पांच सौ 38 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो आरजेडी कैंडिडेट रमेश चौधरी 65 हजार नौ सौ नौ वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से मदन सहनी ने रमेश चौधरी को 2 हजार छह सौ 29 वोट के कम मार्जिन से मात दिया था। वहीं एलजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कुमार झा 16 हजार आठ सौ 73 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
Bahadurpur Assembly Seat Result 2015।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव (Bahadurpur Assembly Seat Result) में बहादुरपुर सीट से आरजेडी कैंडिडेट भोला यादव ने जीत हासिल की थी भोला यादव 71 हजार पांच सौ 47 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो बीजेपी कैंडिडेट हरि सहनी को 54 हजार पांच सौ 58 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से भोला यादव ने हरि सहनी को 16 हजार नौ सौ 89 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीएम कैंडिडेट श्याम भारती, पांच हजार पांच सौ 95 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
Bahadurpur Assembly Seat Result 2010 ।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट (Bahadurpur Assembly Seat Result) से जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी ने जीत हासिल की थी। मदन सहनी 27 हजार तीन सौ 20 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो आरजेडी कैंडिडेट हरिनंदन यादव ने 26 हजार छह सौ 77 वोट हासिल किया था। इस तरह से मदन सहनी ने हरिनंदन यादव को महज छह सौ 43 वोट के कम अंतर से हरा दिया था। वहीं कांग्रेसी कैंडिडेट मुरारी मोहन झा 12 हजार चार सौ 44 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
बहादुरपुर सीट पर सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव वोटरों की है। इसके बाद राजपूत, भूमिहार और पासवान मतदाता आते हैं। मदन सहनी की स्थिति यहां पर मजबूत लग रही है क्योंकि लोजपा के एनडीए में शामिल होने की वजह से मदन सहनी का सामाजिक आधार और भी बढ़ गया है।