Darbhanga Rural Assembly Seat: दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर क्या चलेगा ललित यादव का जलवा? II Bihar Election 2025

Wednesday, May 21, 2025-05:13 PM (IST)

Darbhanga Rural Assembly Seat: दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है। यह सीट दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बता दें कि इस सीट पर साल 1977 में हुए चुनाव में इस सीट पर जनता पार्टी ने कब्जा जमाया और जगदीश चौधरी विधायक चुने गए।इसके बाद 1980 में भी जनता पार्टी के जगदीश चौधरी ही विधायक चुने गए। 1985 में कांग्रेस के रामचंद्र पासवान चुनाव जीते थे। 1990 में जगदीश चौधरी तीसरी बार विधायक चुने गए लेकिन इस बार वो जनता दल की तरफ से चुनावी मैदान में थे। 1995 में आरजेडी कैंडिडेट मोहन राम चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी ने कब्जा जमाया और सुनीति रंजन दास विधायक बने। इसके बाद 2005 से अभी तक इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का ही कब्जा है...2005 में पीताम्बर पासवान ने यहां से जीत हासिल की थी। वहीं  2010,2015 और 2020 में ललित कुमार यादव लगातार तीन बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस बार भी ललित कुमार यादव ही आरजेडी से मोर्चा संभालेंगे, लेकिन लोजपा के एनडीए के साथ रहने की वजह से ललित कुमार यादव को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

PunjabKesari

Darbhanga Rural Assembly Seat Result 2020।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा ग्रामीण सीट पर आरजेडी कैंडिडेट ललित कुमार यादव ने जीत हासिल की थी। ललित कुमार यादव 64 हजार नौ सौ 29 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। तो जेडीयू उम्मीदवार फराज फातमी 62 हजार सात सौ 88 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। ललित कुमार यादव ने फराज फातमी को दो हजार एक सौ 41 वोट के कम मार्जिन से हराया था। वहीं एलजेपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार ठाकुर 17 हजार छह सौ पांच वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

Darbhanga Rural Assembly Seat Result 2015।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने जीत का परचम लहराया था। ललित कुमार यादव ने हम के कैंडिडेट नौशाद अहमद को 34 हजार चार सौ 91 वोटों से हराया था। ललित कुमार यादव को कुल 70 हजार पांच सौ 57 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे नौशाद अहमद को कुल 36 हजार 66 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जाप कैंडिडेट चंद्रकांत सिंह को कुल 6 हजार छह सौ 90 वोट मिले थे। 

PunjabKesari

Darbhanga Rural Assembly Seat Result 2010।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं, 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में दरभंगा ग्रामीण सीट पर आरजेडी उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने जीत हासिल किया था। ललित कुमार यादव ने जेडीयू कैंडिडेट अशरफ हुसैन को 3 हजार छह सौ 76 वोटों से हराया था। ललित कुमार यादव को कुल 29 हजार सात सौ 76 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे अशरफ हुसैन को कुल 26 हजार एक सौ वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय मदन कुमार यादव को कुल 12 हजार चार सौ 85 वोट मिले थे।

PunjabKesari

Darbhanga Rural Assembly Seat Result 2005।। एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं, 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट पीताम्बर पासवान ने जीत हासिल किया था। पीताम्बर पासवान ने जेडीयू कैंडिडेट रामचंद्र पासवान को 10 हजार तीन सौ 94 वोटों से हराया था। पीताम्बर पासवान को कुल 31 हजार दो सौ 58 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रामचंद्र पासवान को कुल 20 हजार आठ सौ 64 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा के सुनीति रंजन दास को कुल 19 हजार पांच सौ 52 वोट मिले थे।

PunjabKesari

दरभंगा ग्रामीण सीट पर मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण वोटरों की अहम भूमिका होती है। इसके बाद कोइरी, रविदास और पासवान मतदाताओं की संख्या आती है। वैसे तो ललित कुमार यादव का करिश्मा इस सीट पर वोटरों के सिर चढ़कर बोलता है....लेकिन इस बार ललित कुमार यादव के लिए पटना पहुंचना आसान नहीं होगा। क्योंकि पिछली बार एलजेपी कैंडिडेट प्रदीप कुमार ठाकुर ने 17 हजार से ज्यादा वोट काटकर जेडीयू को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार लोजपा के एनडीए के साथ रहने की वजह से ललित कुमार यादव को दरभंगा ग्रामीण सीट पर झटका लग सकता है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static