Bihar Politics: चिराग पासवान ने कहा- "महिला, युवा के समर्थन से RJD के मजबूत वोट बैंक ‘MY' का मुकाबला करेगी LJP (R)

Sunday, Nov 10, 2024-11:52 AM (IST)

तरारी(आरा): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को दावा किया कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में महिलाओं और युवाओं के समर्थन से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मजबूत वोट बैंक ‘एमवाई' (मुस्लिम और यादव) का मुकाबला करेगी।

'महिलाओं के प्रति हमारा रुख स्पष्ट है कि...'
दरअसल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सहयोगी चिराग पासवान ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री एवं जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए आयोजित की गई एक रैली को संबोधित किया। पासवान ने कहा, ‘‘मैं युवा नेता विशाल प्रशांत की उम्मीदवारी से खुश हूं। मेरी पार्टी ने लोकसभा चुनावों में पांच सीट पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत हासिल की थी। हमारे चार उम्मीदवार युवा थे।''  लोजपा (रामविलास) नेता ने राजद का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोग ‘एमवाई' की बात करते हैं जो जाति और धर्म के आधार पर लामबंदी है। मेरी पार्टी का भी अपना ‘एमवाई' जो महिला और युवा के लिए खड़ा है। महिलाओं के प्रति हमारा रुख स्पष्ट है क्योंकि हमारे दो सांसद महिला हैं।'' माना जाता है कि पासवान के राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं। उन्होंने प्रासद के बेटे एवं उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी और खुद को युवा नेता का ‘‘बड़ा भाई'' बताया।

चिराग ने की सुधाकर सिंह के बयान की निंदा
पासवान ने राजद के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने हाल ही में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘‘लाठी से पीटने'' की धमकी दी थी। सिंह रामगढ़ विधानसभा से विधायक रहे थे लेकिन लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई और इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया है। राजद ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह के छोटे भाई अजीत को मैदान में उतारा है। पासवान ने कहा, ‘‘यह ऐसी भाषा और व्यवहार है जो हमेशा राजद की पहचान रहा है, यही कारण है कि सत्ता में रहने के दौरान पार्टी पर बिहार में जंगलराज का आरोप लगाया जाता है। मैं उस समय किशोर था और मुझे अभी भी याद है कि राज्य की खराब छवि के कारण लोगों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती थी।''

'डर का माहौल पैदा करना इंडिया गठबंधन की पहचान'
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जिन देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां दूसरे धर्मों के चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कनाडा इसका एक उदाहरण है। लेकिन, यह घृणास्पद है कि जब नरेन्द्र मोदी सरकार सताए गए हिंदुओं के लिए संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) लेकर आई, तो विपक्ष ने इसकी आलोचना की।'' पासवान ने कहा, ‘‘डर का माहौल पैदा करना ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की पहचान बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static