इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती रहती थी पत्नी, पति का चढ़ गया पारा...फिर कर दिया खौफनाक कांड।। Crime News
Thursday, Apr 03, 2025-05:47 PM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या (Husband killed His Wife) कर दी। वजह सिर्फ यह थी कि पति अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से खफा था। इस बात से नाराज पति ने गुस्से में पत्नी का ही मर्डर कर दिया। वहीं, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के नटवार रोड स्थित वार्ड नंबर 10 की है। मृत महिला की पहचान दीपू साह की पत्नी ममता देवी (32 साल) के रूप में हुई है। दोनों की शादी 2014 में हुई थी। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मृतका के परिजनों का कहना है कि ममता देवी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो रील पोस्ट करती रहती थी। यह बात उसके पति दीपू साह को पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई हुआ करती थी। उनका कहना है कि मंगलवार भी दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पति ने पहले अपनी पत्नी का फोन तोड़ दिया, फिर उसकी हत्या कर दी। बुधवार सुबह जब मृतका के मायके वालों को घटना की जानकारी मिली तो वह ससुराल पहुंचे। पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली थी। मृतका के मायके वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, आरोपी पति तब तक फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मृतका के पिता का आरोप है कि दीपू ने पहले ममता का मोबाइल छीना और फिर उसे फेंक दिया। इसके बाद गुस्से में उसकी हत्या कर दी।