Patna Crime News: सनकी प्रेमी! प्रेमिका से हुआ विवाद तो कर दिया ये खौफनाक कांड,आरोपी आशिक मौके से हुआ फरार
Saturday, Mar 22, 2025-01:05 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना से एक खौफनाक वारदात की सनसनीखेज खबर सामने आई है। दरअसल यहां प्रेमी द्वारा अपनी ही प्रेमिका को गोली मार घायल कर दिया गया। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पैर में मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स के पास की है। आरोपी प्रेमी की पहचान नकुल शर्मा के रूप में हुई जो कि एम्स गेट के पास मेडिकल की दुकान चलाता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम नकुल शर्मा की प्रेमिका उसकी दुकान पर आई और वहां किसी बात पर दोनों में बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर नकुल ने अपनी प्रेमिका के पैर में गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं गोली मार कर नकुल शर्मा वहां से भाग गया। जिसके बाद घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इधर वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटवी फुटेज को देख आरोपी की पहचान की। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।