ओवरटेक करते समय 15 फीट गहरे गड्ढे में पलटी बस, मची गई चीख-पुकार; नीचे दबे यात्री ।। Chhapra Road Accident
Monday, Apr 28, 2025-10:10 AM (IST)
Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां छपरा आ रही एक निजी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे दस से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलमलिया से एक निजी बस यात्रियों को लेकर छपरा आ रही थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर डाक बंगला के समीप सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा को बचाने के दौरान बस विधुत पोल से टकरा कर 15 फीट गहरे खड्डे में गिर गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि सभी चक्के ऊपर की ओर पलट गए और यात्री नीचे दब गए।
इस घटना में लगभग एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जिनमें तीन की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेफरल अस्पताल प्रशासन से संबंध स्थापित कर तत्काल एम्बुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
बस को जब्त कर लिया गया है। बस के चालक केबिन में शराब मिलने से पुलिस यह अंदेशा लगा रही हैं कि सम्भवत: चालक ने शराब पी रखी होगी। घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

