"अमित शाह को दे देना चाहिए इस्तीफा, राजनीति छोड़ देनी चाहिए", केंद्रीय गृह मंत्री के लिए यह क्या बोल गए लालू यादव

Thursday, Dec 19, 2024-05:04 PM (IST)

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बाबा साहब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए और "राजनीति छोड़ देनी चाहिए"। बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके प्रसाद इस सप्ताह के शुरुआत में राज्यसभा में शाह के भाषण पर उठे विवाद के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह पागल हो गए हैं। वे हमारे पूज्य बाबा साहब के प्रति नफरत से भरे हुए हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।''

"शाह को कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए"
यह पूछे जाने पर कि क्या वे भी शाह के इस्तीफे की मांग के पक्ष में हैं, लालू यादव ने कहा, ‘‘शाह को कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। यही नहीं, उन्हें राजनीति भी छोड़ देनी चाहिए।'' प्रसाद की यह टिप्पणी कांग्रेस के उस आरोप के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को बाबासाहेब का अपमान किया। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश भी जारी किया। इससे पहले बुधवार को शाह ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिये उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश करने आरोप लगाया।

मैं सपने में भी संविधान निर्माता का अपमान नहीं कर सकता: अमित शाह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने बुधवार को कहा कि वह सपने में भी संविधान निर्माता का अपमान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘कल (मंगलवार) से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास किया है, वह अत्यंत निंदनीय है। मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं।'' शाह ने कहा था, ‘‘मैं उस पार्टी से आता हूं, उस संस्कृति से आता हूं... जो स्वप्न में भी बाबा साहेब के विचारों का या बाबा साहेब का अपमान नहीं कर सकती।'' यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी इस मामले में कानून का भी दरवाजा खटखटाएगी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह इतना जरूर कह सकते हैं संसद के अंदर और संसद के बाहर क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है, भाजपा उन सभी संभावनाओं को तलाशेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static