बिहारी लिट्टी से लालू यादव का गजब प्रेम, काफिला रुकवा समर्थक से मंगवाया लिट्टी-चोखा और हरी मिर्च
Saturday, Dec 14, 2024-12:16 PM (IST)
वैशाली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बिहारी लिट्टी के लिए गजब प्रेम दिखा। लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका लिट्टी खाने को मन हुआ। जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीच रास्ते अपने काफिले को रुकवा दिया। उन्होंने कार्यकर्ता को फोन लगाकर लिट्टी-चोखा और हरी मिर्च लाने को कहा।
वहीं RJD नेता केदार प्रसाद यादव रामाशीष चौक के पास लिट्टी और हरी मिर्च लेकर खड़े थे। उन्होंने लालू की गाड़ी को रुकवाया और खुद अपने हाथों से उन्हें लिट्टी दी। इसके बाद, लालू पटना के लिए रवाना हो गए। इसके बाद RJD नेता केदार प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, लिट्टी के लिए साहब का फोन आया था, इसलिए हम लिट्टी लेकर आए थे। उन्हें गर्व महसूस हो रहा था कि वे अपने नेता को अपने हाथों से लिट्टी खिलाते हैं।
उन्होंने बताया कि लालू यादव को लिट्टी और हरी मिर्च बहुत पसंद हैं। जब भी वह हाजीपुर आते हैं, तो सूखी लिट्टी और हरी मिर्च खाना पसंद करते हैं। केदार यादव ने यह भी बताया कि जब लालू यादव भगवानपुर जाते हैं, तो वहां का समोसा उन्हें बहुत पसंद आता है।