Bihar Politics: "लालू यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है", राजद सुप्रीमो के बयान पर JDU का पलटवार

Tuesday, Dec 10, 2024-04:33 PM (IST)

पटना: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार पराजय से उपजी हताशा और बौखलाहट से लालू जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए उन्होंने जिस प्रकार से मर्यादा की धज्जियां उड़ाई हैं, उससे शर्म शब्द को भी शर्मिंदगी महसूस हो रही होगी।

प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद विधानसभा के चार सीटों के उपचुनाव में राजद समेत महागठबंधन के दलों का जिस तरह से सूपड़ा साफ़ हुआ है, उससे स्पष्ट है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को अस्तित्व संकट से जूझना पड़ेगा और एनडीए 2025 सीटें जीत कर बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाएगी।

'बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर'
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। सभी क्षेत्रों में हम उपलब्धियों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जीएसडीपी की वृद्धि दर भी लगातार बढ़ रही है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। आने वाले पांच वर्षों में बिहार को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिये नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में जनता के आशीर्वाद से अगली सरकार एनडीए की बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static