Rupauli By Election: EVM में कैद हुई 11 उम्मीदवारों की किस्मत, शाम 5 बजे तक 51.14% हुआ मतदान

Wednesday, Jul 10, 2024-06:25 PM (IST)

Rupauli By Election: बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। कुल 11 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी। रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है। 

LIVE UPDATES:  
 

  • शाम 5 बजे तक 51.14% फीसदी हुआ मतदान
  • दोपहर 3  बजे तक 42.19 % मतदान
  • रुपौली उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुई है। 
  • वोटिंग के दौरान हुई झड़प की खबर सुन DM मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव का जायजा लिय। 
  • वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 35 और 36 गोडियर में हंगामा। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह की पत्नी धरने पर बैठीं। 
  • रुपौली उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान
  • रुपौली में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने किया मतदान। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बड़ी जीत का दावा भी किया।
  • JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने किया मतदान 
  • रुपौली उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.23 फीसदी मतदान
  • निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है
  • प्रशासन लगातार बाइक एवं भारी वाहन से कर रही है बूथों पर निरीक्षण
  • भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया बूथ नंबर 64 पर लगी लोगों की लंबी कतार
  • मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह

बता दें कि बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। अब वह राजद उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रही हैं। वहीं, जद (यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। 

PunjabKesari

रूपौली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने भी इस उपचुनाव में जद(यू) उम्मीदवार मंडल के लिए प्रचार किया है। 

PunjabKesari

पप्पू यादव ने किया राजद उम्मीदवार का समर्थन
बता दें कि पप्पू यादव ने इस उपचुनाव में बीमा भारती का समर्थन किया है। दरअसल, पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और वह पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन गठबंधन के तहत यह सीट राजद के हिस्से गई और उसने पूर्णिया से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया जिसके बाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static