जहरीली शराब त्रासदी पर बोले विजय सिन्हा- सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले रही, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

Friday, Oct 18, 2024-11:07 AM (IST)

पटना: बिहार के सिवान और सारण जिलों में नकली शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। इस तरह का वातावरण बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

'RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं'
विजय सिन्हा ने कहा कि उस जिले में पहले भी इस प्रकार की घटना घटी थी। मैंने पहले भी इस घटना की निंदा की थी आज भी करता हूं। ऐसे अपराधी राजद से जुड़े हैं, आज भी शराब के अवैध धंधे में कौन लोग लगे हैं? शराब बनाने वाले लोगों को उम्मीदवार कौन लोग बनाते हैं?... RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कह रहा हूं कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है। शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई है। इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए सब सहयोग करें और ऐसे अपराधी को बचाने का खेल बंद करें।

जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार के सिवान और सारण जिलों में नकली शराब पीने से गुरुवार को 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नकली शराब बेचने के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि नकली शराब पीने से सिवान में 20 और सारण में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों को कथित तौर पर नकली शराब बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज ने बताया, “घटना के बाद दो विशेष जांच दल भी गठित किए गए हैं। स्थानीय स्तर पर गठित एक दल नवीनतम प्रकरण में शामिल आपराधिक बिंदुओं की जांच करेगा। इसके अलावा पटना में मद्य निषेध विभाग द्वारा एक और एसआईटी गठित की गई है, जो हाल के दिनों में हुई ऐसी सभी घटनाओं का व्यापक अध्ययन करेगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई जाएगी।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static