"अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही सरकार", जहरीली शराब से हो रही मौतों पर बोले कुशवाहा
Tuesday, Nov 19, 2024-11:17 AM (IST)
समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।
कुशवाहा सोमवार को समस्तीपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जबतक शराबबंदी का कानून जन अभियान नहीं बनेगा, यह कहा जाना कि सत्य प्रतिशत शराबबंदी हो गई, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सब लोगों को मालूम है कि शराब पीना गलत है। फिर भी लोग अवैध रूप से शराब पी रहे हैं।
सांसद ने कहा कि सरकार तो अवैध शराब की बिक्री रोकने और शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसलिए शराबबंदी मे सरकार और प्रशासन को सभी लोगों का पूरा सहयोग चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में शराबबंदी का अभियान सरकार का जो है वह बहुत ही अच्छा है। इसको सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।