Bihar News: बिहार के सीवान में 3 लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

Friday, Nov 15, 2024-12:04 PM (IST)

सीवान: बिहार के सीवान जिले में संदेहास्पद स्थिति में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। साथ ही दो लोग के गंभीर रूप से बीमार होने की भी खबर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से तीनों की मौत हुई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं की है। 

मिली जानकारी के अनुसार,घटना लकड़ी नबीगंज की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि गुरूवार को ये लोग शराब पीकर घर पहुंचे। जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा तथा साथ ही उल्टियां शुरू हो गई, जिसको बाद इनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर इनकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो पाए।

 बता दें कि तीन मृतकों में से एक मृतक की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि  50 रुपये वाली शराब खरीद कर पी थी। इसके बाद उल्टी हुई और आंख से कुछ नहीं दिख रहा है। सत्येंद्र यादव और अशोक यादव ने भी शराब का सेवन किया, जिससे अशोक यादव की तबीयत बिगड़ गई लेकिन सत्येंद्र यादव को कोई दिक्कत नहीं हुई है।

वहीं इस मामले में थानेदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही मौत को कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे। बता दें कि बीते माह अक्टूबर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। सिवान के साथ-साथ छपरा और गोपालगंज में भी जहरीली शराब ने लोगों की जान ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static