Bihar News: जब्त शराब चोरी करने के मामले में एंटी लिकर टास्क फोर्स के सात कर्मियों को पुलिस ने धर दबोचा
Monday, Nov 18, 2024-04:01 PM (IST)
वैशाली: बिहार में शराबबंदी कानून का पालन करने वाले अधिकारी ही इसका उल्लंघन कर रहे हैं। बिहार सरकार ने एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) का गठन राज्य में शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए किया। वहीं एंटी लिकर टास्क फोर्स शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रही है। दरअसल आज यानी सोमवार को बिहार पुलिस ने जब्त शराब चोरी करने के मामले में एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) के सात कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाने में तैनात एएलटीएफ के कुछ कर्मी शराबबंदी कानून की उल्लंघना कर रहे हैं। वे जब्त शराब का इस्तेमाल बेचने और पीने के लिए करते हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने वैशाली जिले के महुआ में तैनात एएलटीएफ 03 के आवासन स्थल पर छापेमारी की। पुलिस ने 32 लीटर देसी शराब और 500 एमएल विदेशी शराब की बोतल बरामद किया।
वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया इसके बाद पुलिस टीम ने एएलटीएफ के दरोगा निसार अहमद, पीटीसी मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड जवान महेश राय, रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार, चालक मंतोष कुमार को एसपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि छापेमारी दल का नेतृत्व वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने स्वयं किया।