रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, DEO ने मतदाताओं से की ये अपील
Tuesday, Nov 12, 2024-05:39 PM (IST)
Ramgarh By Elections: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर कैमूर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को उपचुनाव को लेकर प्रेस वार्ता की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदान है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे में कोई भी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार या किसी भी तरह का डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्प्ले नहीं किया जाना है। मीटिंग करना या किसी चीज का पब्लिक डिस्प्ले नहीं करना है। उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की कि 13 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक अपना मत का जरूर प्रयोग करेंगे। इसके लिए बनाए गए हर बूथों पर बेहतर व्यवस्था की गई है।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात की गई है। बता दें कि मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज से अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम पोलिंग एजेंट और पुलिस अधिकारियों के साथ रामगढ़ के लिए रवाना हुए।