बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रांची में विभिन्न हिन्दू संगठनो का विरोध प्रदर्शन,  राज भवन तक निकाला आक्रोश मार्च

Tuesday, Dec 10, 2024-04:35 PM (IST)

रांची: बांग्लादेश में हिंदुओं और हिन्दू मंदिरो पर हो रहे बर्बर अत्याचार और हमले के विरोध में रांची में विभिन्न हिन्दू संगठनो, इस्कोन आश्रम व अन्य संगठनों ने बापू वाटिका से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा के रांची विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे। उन्होंने कहा कि वहां के मठ मंदिरों पर हो रहे हमले के विरोध, इस्कॉन के स्वामी जी को गिरफ्तार करने और उन्हें बेल नहीं देने के विरोध में सर्व सनातन समाज ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं।

पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि इसके माध्यम से एक संदेश केंद्र सरकार तक जाए। उन्होंने कहा साथी इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हम बांग्लादेश को चेतावनी देना चाहते हैं कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हिंदुओं के साथ हो रहा है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।

साथ ही स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार अत्याचार हो रहा है। इनकी जिहादी मानसिकता है। यह जहां भी रहेंगे वे यही कार्य करेंगे। आज वह अपना असली चेहरा दिखला दिया। यह चाहते हैं गजवा ए हिंद जहां भी हम रहे सिर्फ हम रहे और कोई ना रहे। यह आज बोलकर जहां भी हिंदू दिखे उसे काटो और इसी प्रकार का कृत कर रहा है। आज पूरा हिंदू जगा है इसका उदाहरण आज देखने को मिला हिंदू बहुत सही शुरू है वह किसी के ऊपर अत्याचार नहीं करता किसी पर पत्थर नहीं चलता है अपने घरों पर पत्थर नहीं रखता है किसी हम शांतिप्रिय हैं मर्यादा समझते हैं अनुशासन समझते हैं कानून को लोकतंत्र का सम्मान रखने वाले अब हम उठ खड़े हुए हैं। 

स्वामी दिव्यानंद ने कहा अजी मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश का राष्ट्रपति है। यदि वह नहीं मानता उसे हम दूसरी भाषा मे मनाएंगे। आज के प्रदर्शन के माध्यम से हम हिंदुओं को एक मैसेज देना चाहते हैं कि जागो अन्यथा तुम्हारे बगल में भी आंच आ सकती है। यह जिहादी बाज नहीं आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static