बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ रांची में विरोध प्रदर्शन, गुस्साए लोगों ने DC को सौंपा ज्ञापन
Friday, Dec 06, 2024-12:08 PM (IST)
रांची: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड में विभिन्न हिंदू संगठनों ने बीते गुरुवार को रैलियां निकालीं और प्रदर्शन किए।
रांची में, विभिन्न हिंदू और सामाजिक संगठनों के सदस्य मोराबादी मैदान में बापू वाटिका पर एकत्र हुए, जहां प्रमुख नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सनातन सरना समाज के राकेश लाल ने कहा कि सर्व सनातन समाज और उससे जुड़े समूह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है और घरों एवं व्यवसायों को लूटा जा रहा है।'' इसके बाद मोराबादी से जिला कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली गई, जहां राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन रांची के उपायुक्त को सौंपा गया।
प्रदेश के पाकुड़ में सर्व सनातन समाज की रैली रेलवे ग्राउंड से शुरू होकर गांधी चौक, बिरसा चौक और रवींद्र चौक से होते हुए सिद्धू - कान्हू पार्क के निकट समाप्त हुई। एक विरोध रैली का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे बांग्लादेश मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है।