नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में रांची यूनिवर्सिटी की टीम लेगी भाग
Saturday, Nov 30, 2024-05:30 PM (IST)
रांची: चंडीगढ़ में एक दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में रांची यूनिवर्सिटी की कराटे टीम भाग लेगी।
इस टीम में परीक्षित पाठक, सुभाष कुमार बारह, अमर उरांव, जितेश मुंडा, शिव प्रकाश पांडे, अवनीश सुमन सांगा, जय गोविंद सिंह, सुदेश कुमार महतो, रमन कुमारी, पूनम कुमारी और रितिका तिग्गा शामिल है। टीम के मैनेजर: मो. कैफ़ी और कोच संजय कुमार मिश्रा है। सभी कराटे प्लेयर्स को रांची यूनिवर्सिटी द्वारा ट्रैक शूट, जूता, मौजा, टी शर्ट प्रदान किया गया।
रांची यूनिवर्सिटी के कॉडिर्नेटर राजेश गुप्ता, चंचल भट्टाचार्य, अनिल कुमार ने शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय कोच शिहान रंजीत मेहता द्वारा कराटे प्लेयर्स को मैच से संबंधित जानकारी दी गई। भट्टाचार्य ने कहा कि हम सभी को पूर्ण उम्मीद है कि सभी कराटे प्लेयर्स अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे एवं मेडल प्राप्त करने से सफल होंगे।