रांची के DC मंजू भजंत्री से राजद महासचिव ने की शिष्टाचार मुलाकात, कहा- आपसे रांची वासियों को काफी उम्मीदें
Sunday, Dec 01, 2024-03:05 PM (IST)
रांची: झारखंड के प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रतिनिधि साथियों के साथ दूसरी बार रांची के नवनियुक्त उपायुक्त बने मंजू भजंत्री से डीसी कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर यादव ने उपायुक्त मंजू भजंत्री से कहा कि आपसे रांची वासियों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि आप बाबा नगरी देवघर एवं लौह नगरी जमशेदपुर में पदस्थापित होकर कई कीर्तिमान काम किया है। इसलिए उम्मीद है कि रांची में सामाजिक सौहार्द अमन चैन, शांति, विधि व्यवस्था तथा जनसरोकार के विकास की ओर एक कुशल प्रशासक के तौर पर आप काम करेंगे।
रांची उपायुक्त से कैलाश यादव के साथ मुलाकात करने के दौरान शब्बर फातमी, निर्मल कुमार, सादिक भाई और अभिजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।