रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे 3 किशोर...तभी आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह।। Gaya Crime News

Thursday, Oct 30, 2025-05:02 PM (IST)

Gaya Crime News: बिहार के गयाजी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर रेलवे ट्रैक पर रील बनाने की कोशिश दो किशोरों के लिए जानलेवा साबित हुई। बताया जा रहा है कि तीन किशोर रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ गई। किशोरों को एहसास भी नहीं हुआ और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गुरारू-इस्माइलपुर रेलखंड के शंकर बिगहा मंझियामा गांव के पास की है। मृतकों की पहचान पहचान परैया थाना क्षेत्र के खगड़ी बिगहा गांव निवासी गौतम कुमार (14 वर्षीय) और कोंच थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी राजीव कुमार (12 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़के मंझियावां गांव में अपने मामा के घर आए हुए थे। सोमवार को वे सभी रेलवे लाइन पर रील बना रहे थे, तभी अचानक दोनों दिशाओं से ट्रेन आ गई। किशोरों को एहसास भी नहीं हुआ और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में राजीव और गौतम की मौत हो गई, जबकि विपिन कुमार (14) घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। घायल किशोर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static