ट्रक चालक से अवैध वसूली कर रहे थे 2 पुलिसकर्मी, वीडियो आया सामने तो SP ने किया बर्खास्त; महकमे में मचा हड़कंप
Saturday, May 24, 2025-02:39 PM (IST)

Saran News: बिहार में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने ट्रक चालक से अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि डॉ. कुमार आशीष के व्हाट्सएप पर एक वीडियो प्राप्त हुआ था। जिसमें ट्रक चालक से दो पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो की जांच पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से कराने के साथ ही दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में सत्यता प्रमाणित होने के बाद डॉ. कुमार आशीष ने सिपाही लक्ष्मीकांत कुमार तथा पप्पू कुमार पाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।