Bihar News: बैंक कर्मचारियों से परेशान होकर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, पोती की शादी के लिए लिया था लोन
Saturday, Jul 06, 2024-06:09 PM (IST)
छपरा: बिहार के सारण जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने निजी बैंक के कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने अपनी पोती की शादी के लिए लोन लिया हुआ था और वो चुका नहीं पा रहे थे।
घर छोड़कर गायब हो गए थे पति-पत्नी
जानकारी के मुताबिक, घटना छपरा-बलिया रेलखंड के रिविलगंज रेलवे स्टेशन की है। मृतकों की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला फुटानी बाजार निवासी रामेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी लालमुनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर प्रसाद ने एक निजी फाइनेंस कंपनी से ऋण लेकर अपनी पोती की शादी की थी। निजी फाइनेंस कंपनी का ऋण नहीं चुकाने पर उसके कर्मी उनके घर पर पहुंच कर गाली-गलौज करते थे। जिसके कारण वह पिछले चार दिन से अपनी पत्नी लालमुनि देवी के साथ घर छोड़कर गायब हो गए थे और चुपचाप स्टेशन पर आकर रह रहे थे। वहीं, इसके बाद पति-पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार की सुबह दोनों के शव रिलिवगंज रेलवे स्टेशन पर पाए गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों में पसरा मातम
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के बेटे ने बताया कि मेरे पिता राजमिस्त्री का काम करते थे। शादी के लिए उन्होंने निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया हुआ था और वो लोन चुका नहीं पा रहे थे, जिसके लिए लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता पिछले तीन दिन से घर से गायब थे और आज उनकी मौत की सूचना मिली। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।