Gandhi Jayanti पर रेलवे की यात्रियों को सौगात, आज बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

10/2/2020 3:19:45 PM

पटनाः गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर रेलवे ने बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। आज पश्चिम चंपारण जिले के बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली के लिए 02 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी के लिए चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पूर्णत: आरक्षित होगी।
PunjabKesari
जानिए कितने बजे चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
वहीं राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05219 बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली स्पेशल 02 अक्टूबर को बापूधाम मोतिहारी से रात 9 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 03 अक्टूबर को 6 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05220 दिल्ली-बापूधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर को दिल्ली से रात 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी तथा अगले दिन 05 अक्टूबर को रात 8 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।
PunjabKesari
इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static