जमुई में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी कार...3 युवकों की मौत, पटना से जा रहे थे देवघर

6/11/2024 1:02:37 PM

जमुई: बिहार के जमुई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक पटना से देवघर जा रहे थे।

कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान पटना के गोरिया टोला निवासी गोरेलाल यादव, अमन कुमार और नवादा निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कार पर सवार होकर तीनों युवक पटना से देवघर जा रहे थे तभी चकाई -देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल से टकराते हुए पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच मे जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static