नवादा में दर्दनाक हादसा: पैर धोने के दौरान नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Thursday, Aug 29, 2024-12:51 PM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बुधवार को आहर में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

शौच के बाद आहर में पैर धो रहे थे दोनों बच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के थाली थाना क्षेत्र के रटनी गांव की है। मृतकों की पहचान रटनी गांव निवासी मोहम्मद इरफान खान के 10 वर्षीय पुत्र अदनान खान और अरमान खान के 10 वर्षीय पुत्र हसन खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शौच के बाद आहर में पैर धो रहे थे तभी पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख स्थानीय गोताखोर उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे। मगर जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दो बालक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static