नालंदा में इंटर परीक्षा के पहले दिन ही भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश तो किया विरोध प्रदर्शन
Saturday, Feb 01, 2025-02:42 PM (IST)
BSEB Exam: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। वहीं, इंटर परीक्षा के पहले ही दिन नालंदा के बिहारशरीफ किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला तो उन्होंने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जानकारी के मुताबिक, इंटर परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होने वाली थी। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना था। 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। वहीं, देर से पहुंचने वाली दर्जनों छात्राओं को प्रवेश नहीं मिला। जब उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उन्होंने सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं का कहना था कि वे समय पर केंद्र पहुंच गई थीं, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया।
गौरतलब हो कि इस साल 12,92,913 बच्चे बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके लिए राज्यभर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।