Bihar: प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन, छात्र-छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

Thursday, Jan 23, 2025-05:15 PM (IST)

पटना: गया जिला अंतर्गत गया कॉलेज, गया के परिसर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह प्रवेश परीक्षा कुल 53 रिक्तियों के विरुद्ध आयोजित की गई, जिसमें 250 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा के सफल संचालन के दौरान छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। 

 

क्या है उद्देश्य?

इस परीक्षा का आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा राज्य अंतर्गत सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र/छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है ताकि इस वर्ग के छात्र/छात्राएं अपने भविष्य का निर्माण कर सकें तथा देश एवं बिहार के विकास में अपना योगदान दे सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static