"कहीं ना कहीं परीक्षा में धांधली हुई है", BPSC को लेकर चिराग का बड़ा बयान- मैं और मेरी पार्टी छात्रों के साथ
Friday, Jan 17, 2025-05:17 PM (IST)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली में बीपीएससी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने अपने स्टैंड को लेकर कहा कि-‘ मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं। मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं इस परीक्षा में धांधली हुई है। कुछ तो अनियमितता बरती गई जिसके कारण रीएग्जाम की नौबत आ गई।
चिराग ने कहा कि मामला तब और गंभीर होता है जब आप एक ही परीक्षा को दो बार कराते हैं। दूसरी बार परीक्षा केवल कुछ ही बच्चों के लिए कराते हैं। ये उस सेंटर का री-एग्जाम था जिसके बच्चों को बाद में 22 सेंटरों पर बैठाकर एग्जाम लिया गया। यानी 22 सेंटरों में गड़बड़ी हुई थी। ऐसे में BPSC की जिम्मेदारी बनती है कि सभी बच्चों के पास बराबर मौके हों। किसी को एडवांटेज नहीं मिले इसलिए पूरी परीक्षा को फिर से करानी चाहिए।
बता दें कि पटना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को प्रदेश सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से पिछले महीने आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल ने मामले की सुनवाई 31 जनवरी को निर्धारित करते हुए यह भी फैसला सुनाया कि 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का परिणाम इन याचिकाओं के निष्कर्ष पर आधारित होंगे।