Bihar Board Exam 2025: अब एडमिट कार्ड खो जाने पर भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र, बोर्ड ने किया ये विशेष प्रावधान

Saturday, Jan 18, 2025-04:22 PM (IST)

Bihar Board Exam 2025: अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड (Admit Card) खो जाता है या गलती की वजह से छात्र अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र (Exam Centre) पर लाना भूल जाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर छात्र का एडमिट कार्ड कहीं खो गया है या परीक्षा केंद्र पर लाना भूल गया है तो छात्र को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने किया विशेष प्रावधान

दरअसल, ऐसे मामले में छात्र को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। बता दें कि, छात्र की पहचान को सत्यापित करने के लिए बोर्ड ने एक विशेष प्रावधान किया है। अगर छात्र एडमिट कार्ड लाना भूल गया है तो परीक्षा केंद्र पर छात्र की पहचान उपस्थिति पत्रक में स्कैन की गई उसकी फोटो और रोल शीट की मदद से की जाएगी। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सही छात्र ही परीक्षा में भाग ले रहा है। यहां आपको ये भी बता दें कि, परीक्षा केंद्र के अधिकारी छात्र की पहचान की पुष्टि के लिए कुछ दस्तावेज, जैसे स्कूल आईडी कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र की मांग भी की जा सकती है। यह प्रावधान उन छात्रों के लिए है जो किसी अनजाने कारण से अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लाना भूल जाते हैं या जिनका एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ही खो गया हो।

क्या है इसका उद्देश्य?

कई बार देखा गया है कि, छात्र अपना एडमिट कार्ड खो देते हैं या लाना भूल जाते हैं। वहीं बोर्ड का यह निर्णय सभी छात्रों को परीक्षा में भाग लेने का समान अवसर प्रदान करने और किसी भी अनावश्यक तनाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। बता दें कि, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक, दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static