BPSC Exam Answer Key: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की Final Answer Key जारी, यहां से करें डाउनलोड

Saturday, Jan 18, 2025-02:24 PM (IST)

BPSC 70th Exam Answer Key: 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा और पुनर्परीक्षा दोनों की आंसर-की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग जल्द ही अब परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा।

बीपीएससी ने 13 दिसंबर 2024 को राज्यभर के 911 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा ली थी। वहीं पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र में परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया था, जिसके कारण उस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 4 जनवरी 2025 को पुनर्परीक्षा आयोजित की गई। अब आयोग ने परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। वहीं परिणाम के बाद सफल उम्मीदवार अप्रैल 2025 में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। 

ऐसे डाउनलोड करें Answer Key
1. सबसे पहले bpsc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर “Integrated 70th Combined (Preliminary) Competitive Examination Final Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद फाइनल Answer Key की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी। 
4. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static