SCE के छात्र शिवम ने हासिल की शानदार उपलब्धि, प्लानेट स्पार्क कंपनी में 6.5 लाख के पैकेज पर मिला प्लेसमेंट
Tuesday, Jan 21, 2025-06:18 PM (IST)
पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 2021 बैच के छात्र शिवम कुमार ने प्रतिष्ठित कंपनी प्लानेट स्पार्क में 6.5 लाख रुपए प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल किया है। इस उपलब्धि ने न केवल संस्थान का नाम रोशन किया हैए बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा दी है।
सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।