बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा से पहले दर्दनाक घटना, इस बात से आहत होकर छात्र ने दी अपनी जान

Saturday, Feb 01, 2025-11:31 AM (IST)

नालंदा: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने से दुखी होकर नालंदा जिले में एक छात्र ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले की है। मृतक छात्र की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का मैट्रिक का माइग्रेशन गुम हो गया था, जिस कारण कॉलेज में जमा नहीं किया जा सका था। इसी वजह से उसका 11वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं आया। इसी बात से आहत होकर कि वह बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा तो छात्र ने लाइब्रेरी के 3 मंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static