केंद्रीय बजट पर बिहार के कृषि मंत्री ने जताई खुशी, कहा- मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान ऐतिहासिक

Saturday, Feb 01, 2025-01:02 PM (IST)

Union Budget: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह घोषणा ऐतिहासिक है, जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।

मंगल पांडेय ने बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा ऐतिहासिक है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोडर् की स्थापना की जाएगी। इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार प्रकट करता हूं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static