Bihar Politics: "बिहार में नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA की सरकार", पटना में बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर

Wednesday, Mar 05, 2025-12:16 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी में जुट जाने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी।        

BJP ने सत्ता में स्वार्थ को समाप्त कर काम किया- Manohar Lal Khattar

खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को यहां बापू सभागार में भाजपा के राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) ने सत्ता में स्वार्थ को समाप्त कर काम किया है। उन्होंने कहा कि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में राजग की सरकार बनेगी।        

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने जातिवाद की राजनीति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस वोटबैंक की राजनीति में अच्छे-बुरे की पहचान हम खो देते हैं। उन्होंने इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की भी चर्चा करते हुए कहा कि उनकी जाति वोट बैंक नहीं थी, फिर भी प्रधानमंत्री ने भारत रत्न दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static