Bihar Politics: पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत!

Monday, Dec 22, 2025-11:09 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (22 दिसंबर) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस राजनीतिक रूप से अहम मुलाकात को बिहार की मौजूदा सियासी परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किया, जबकि प्रधानमंत्री ने भी सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

PunjabKesari

अमित शाह से भी हुई अहम बातचीत

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक समीकरण और आने वाले समय की रणनीति पर चर्चा हुई।

PunjabKesari

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इन बैठकों के दौरान बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी विचार-विमर्श हुआ है। खरमास के बाद राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, जिसमें 10 से 11 नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 25 मंत्री हैं, जबकि अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। ऐसे में दिल्ली में हुई इन मुलाकातों को आगामी राजनीतिक फैसलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

सियासी हलकों में बढ़ी चर्चा

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से एक ही दिन में हुई इन मुलाकातों के बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में बड़े फैसलों की घोषणा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static