Sarkari Naukri 2025: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में बिहार सरकार ने दी बंपर भर्ती की सौगात
Tuesday, Mar 04, 2025-04:20 PM (IST)

Sarkari Naukri 202: बिहार में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस बजट में 1.40 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया गया है। राज्य के शिक्षा सहित अन्य विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा?
जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भर्ती का विज्ञापन विभागवार एक-एक करके जारी किया जाएगा। इनमें से कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। वहीं सरकार ने विधानसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 4,27,866 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं। वहीं अब सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में और अधिक पदों को भरने का निर्णय लिया है।
नए वित्तीय वर्ष में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित नियुक्तियों के लिए अधियाचनाएं विभिन्न आयोगों को भेजी गई हैं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि योग्य उम्मीदवारों को समय पर नौकरी मिले। बता दें कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा में 3.15 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले बजट 2.79 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। बजट पेश करते हुए चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर 60,954 करोड़ रुपए खर्च करेगी।