केले को लेकर 2 बंदरों के बीच हुई लड़ाई, एक घंटे तक रुकी रही कई ट्रेनें, जानें पूरा मामला

Monday, Dec 09, 2024-12:11 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को उस समय हुई जब प्लेटफार्म नंबर-चार पर दो बंदर आपस में लड़ रहे थे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया, ‘‘झगड़े के दौरान अचानक एक बंदर ने दूसरे पर कोई वस्तु फेंकी। वस्तु ओवरहेड तार से टकराई और बिजली की लाइन टूट गई। तार टूटकर ट्रेन की बोगी पर गिर गया, जिससे रेलवे का परिचालन ठप हो गया।"

PunjabKesari

वहीं, इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं, जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरस्वती चंद्र ने कहा, ‘‘रेलकर्मियों ने इसे तुरंत ठीक कर दिया और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।''  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static