"ओवैसी ने जिस तरह से संसद में शपथ ली, उससे देश का अपमान हुआ", गिरिराज सिंह बोले- 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' कहना अपराध

Wednesday, Jun 26, 2024-12:04 PM (IST)

दिल्ली/पटना: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा संसद में शपथ लेने के दौरान इस्तेमाल किए गए शब्दों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कड़ी आपति जताई है। उन्होंने कहा कि ओवैसी ने जिस तरह से संसद में शपथ ली, उससे पूरे देश का अपमान हुआ है।

PunjabKesari

'फिलिस्तीन जिंदाबाद' कहना अपराध"
गिरिराज सिंह ने कहा कि 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' कहना अपराध है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें संसद से हटाया जाना चाहिए। बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के रुप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जय भीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से पहली बार 2004 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने 2009, 2014, 2019 और 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static