Bihar News: सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक की मौत, 40 से अधिक मजदूर दबे

3/22/2024 9:18:12 AM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी पर बन रहे बकौर पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। खबर को अपडेट किया जा रहा है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। तीन पिलर के गार्टर गिरने से ये बड़ा हादसा हुआ है। इस स्लैब के नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। साथ ही 40 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं जिलाधिकारी कौशल कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।" 

PunjabKesari

बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है। 984 करोड़ की लागत से 10.2 किलोमीटर लंबा पुल बन रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static