Jan Suraj Candidate Second List: कल जारी होगी जनसुराज की दूसरी लिस्ट, 100 उम्मीदवारों के नामों की हो सकती है घोषणा
Sunday, Oct 12, 2025-04:26 PM (IST)
Jan Suraj Candidate Second List: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे की खींचतान लगातार जारी है। लेकिन दूसरी ओर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने जा रही है। खबर है कि प्रशांत किशोर कल यानी सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दूसरी सूची में 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- जनसुराज ने जारी की 51 प्रत्याशियों की लिस्ट, कर्पूरी ठाकुर की पोती सहित इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
बता दें कि जनसुराज ने इससे पहले 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। प्रीति किन्नर को गोपालगंज जिले की भोरे से, भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से टिकट मिली है। इनके अलावा दरभंगा सदर विधानसभा सीट से आर.के. मिश्रा, सहरसा शहर विधानसभा सीट से किशोर मुन्ना, छपरा शहर विधानसभा सीट से पूर्व एडीजी जेपी सिंह, इमामगंज विधानसभा सीट से अजीत राम, कुम्हार विधानसभा सीट से केसी सिन्हा, मांझी विधानसभा सीट से वाईवी गिरि को टिकट दिया गया है।

