Public Holiday: कल सरकारी छुट्टी की घोषणा, सभी स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद
Monday, Nov 24, 2025-10:58 AM (IST)
Public Holiday: सिख धर्म के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस इस वर्ष 24 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई राज्यों ने सरकारी व निजी संस्थानों में अवकाश की (Public Holiday) घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में यह छुट्टी 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को घोषित की गई है।
इन राज्यों में Holiday की घोषणा ।। Public Holiday
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर के लिए तय था, लेकिन प्रशासन ने इसे 25 नवंबर 2025 के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया। इसी तरह, दिल्ली और चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 25 नवंबर को सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और दफ्तर बंद रखने का निर्णय लिया है।
मानवता और निडरता के प्रतीक माने जाते हैं गुरु तेग बहादुर
गुरु तेग बहादुर जी को मानवता का रक्षक और निडरता का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने अपनी शहादत के माध्यम से धर्म, कर्तव्य और स्वतंत्रता की रक्षा का संदेश दिया। गुरु जी ने मोह-लोभ व ‘मैं’ की भावना से मुक्त होकर जीने की सीख दी। उनकी रूहानी बाणी ने मानवता को यह अनमोल संदेश दिया- “किसी को भय न देना और किसी का भय न मानना।” उनकी शहादत आज भी साहस, त्याग और मानवता की रक्षा का सर्वोच्च उदाहरण मानी जाती है।

