"टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नहीं होगा नए बिहार का निर्माण", तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला

Tuesday, Dec 17, 2024-12:06 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई विज़न, कोई रोडमैप एवं ब्लूप्रिंट नहीं होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा।        

"नीतीश कुमार के पास कोई विज़न नहीं"
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार जी के पास कोई विजन नहीं, कोई रोडमैप एवं ब्लूप्रिंट नहीं, कोई आउट ऑफ द बॉक्स सोच नहीं है। ये नकलची लोग है। हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है। पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है, हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नक़ल करते है।

"टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा"
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सीखा पा रहे है। अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे है। बिहार को अब नई द्दष्टि की ज़रूरत है। टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static