JDU ने कहा- CM नीतीश की "महिला संवाद यात्रा" को लेकर तेजस्वी यादव की हताशा स्वाभाविक
Wednesday, Dec 04, 2024-05:38 PM (IST)
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आज कहा कि बिहार की आधी आबादी में नीतीश कुमार के आकर्षण को देखते हुए महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव की हताशा स्वाभाविक है।
'इसी यात्रा ने 2005 में बिहार से लालू का बोरिया बिस्तर बांध दिया था'
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यह भी जानते हैं कि नीतीश कुमार जी ने 2005 में बिहार चुनाव से ठीक पहले अपनी पहली यात्रा निकाली थी, जिसका नाम न्याय यात्रा था और इसी यात्रा ने 2005 में बिहार से लालू जी का बोरिया बिस्तर बांध दिया था। इस बार की यात्रा कहीं तेजस्वी की आधी अधूरी राजनीतिक संभावनाओं पर पूर्ण विराम न लगा दें।
'महिलाओं के लिए लाखों करोड़ की कल्याणकारी योजनाएं चल रही'
शर्मा ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए लाखों करोड़ की कल्याणकारी योजना और विकास योजना चल रही है। उन योजनाओं की समीक्षा के लिए अगर राज्य के मुख्यमंत्री निकलते हैं, लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं तो क्या राजद से पूछकर निकलेंगे? यही तो गुड गवर्नेंस की विलक्षणता है जिसको जंगलराज वाले लोग कैसे समझेंगे।