"बिहार आज महंगाई-बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा, लेकिन नीतीश सरकार....", तेजस्वी का CM पर बड़ा हमला
Friday, Dec 06, 2024-05:07 PM (IST)
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार आज गरीबी, पलायन, महंगाई और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है, लेकिन नीतीश सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल रही है।
'अगर हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी'
तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिलों पर लोगों की परेशानियों को उजागर किया। उन्होंने कहा, "अगर हमारी सरकार बनती है तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।" उन्होंने मौजूदा सरकार को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए मजबूर करने की बात कही।तेजस्वी यादव ने अपने 10 लाख नौकरियों के वादे को फिर दोहराते हुए कहा, "हमने केवल 17 महीनों में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी थी। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि यह असंभव है। लेकिन हमने यह करके दिखाया।"
'आज बिहार के ब्लॉक और थानों में बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा'
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राज्य प्रशासन को संभालने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री सदन में गंभीर विषयों पर चर्चा करने में विफल रहे हैं। आज बिहार के ब्लॉक और थानों में बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है। अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहे हैं।" नेता प्रतिपक्ष ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग फिर उठाई और सवाल किया कि नीतीश कुमार अब इस पर चुप क्यों हैं, जबकि केंद्र सरकार उनके समर्थन पर चल रही है। उन्होंने कहा, "अगर अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा?" तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति आधारित आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया, लेकिन वे इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर पुनः स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं।