‘एक देश, एक चुनाव' को लेकर BJP के दावे पर तेजस्वी का कटाक्ष, कहा- मौजूदा स्वरूप में चुनाव कराने में क्या समस्या है?

Sunday, Dec 15, 2024-11:35 AM (IST)

दरभंगा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को भाजपा के इस दावे पर कटाक्ष किया कि ‘एक देश, एक चुनाव' से चुनावी खर्च में कमी आएगी और साथ ही भाजपा एवं उसके सहयोगियों पर विज्ञापनों पर जनता का पैसा खर्च करने का आरोप लगाया।

‘‘मौजूदा स्वरूप में चुनाव कराने में क्या समस्या है?''
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव ‘‘एक ही चरण में कराने की मांग की, जैसा पहले भी होता रहा है।'' दरभंगा में प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने राजद नेता से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयक के बारे में पूछा तो उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘मौजूदा स्वरूप में चुनाव कराने में क्या समस्या है?'' जब उनसे कहा गया कि केंद्र की भाजपा सरकार का मानना ​​है कि एक साथ चुनाव कराने से इस पर होने वाले खर्च में कमी आएगी, तो तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘और विज्ञापनों का क्या? भाजपा को प्रचार पसंद है।''

"बिहार में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए"
राजद नेता ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार जैसे गरीब राज्य में भी सरकार विज्ञापनों पर पैसे लुटाती है। जरा पता लगाइए कि राजग ने 20 साल पहले राज्य में सत्ता में आने के बाद से लेकर और केंद्र में अपने 11 साल के शासन के दौरान प्रचार पर कितना पैसा खर्च किया है।'' तेजस्वी ने कहा, ‘‘बिहार में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए क्योंकि पहले भी ऐसा ही होता था। निर्वाचन आयोग को इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि बिहार के साथ किसी दूसरे राज्य में चुनाव नहीं होना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static