"डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी", बढ़ते अपराध पर तेजस्वी का हमला, कहा- बिहार का राज, चौपट राज बन चुका
Saturday, Sep 07, 2024-02:13 PM (IST)
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने हाल ही के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं पर एक छोटी सी वीडियो बनाकर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है।
"हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की घटनाओं से पूरा बिहार हिल गया"
वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, "हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण की घटनाओं से पूरा बिहार हिल गया है।" तेजस्वी यादव ने आगे लिखा,"ये चंद दिनों में ही 100 से ज्यादा अपराधों की पूरी लिस्ट है जो अपने आप में बयां करती है कि बिहार में अपराधियों के मन में कानून का खौफ खत्म हो चुका है। डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है।"
बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते 4 सितंबर को पोस्ट कर बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे। उन्होंने पोस्ट कर लिखा था, "रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आँकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आँकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है। कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन किजीए। "