लालू यादव ने किया 'खेला'! तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को दिया टिकट, जानें किस सीट से लड़ेंगी चुनाव
Thursday, Oct 16, 2025-01:33 PM (IST)
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं हो सका है, लेकिन सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा और सूची जारी होने से पहले ही राजद और कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है। वहीं, लालू परिवार ने भी एक बड़ा राजनीतिक दांव चला है।
इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की साली डॉ. करिश्मा राय को राजद का टिकट दिया है। करिश्मा को छपरा जिले की परसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। डॉ. करिश्मा राय, तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन लगती हैं और वे पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं, जेडीयू ने RJD से जेडीयू में शामिल हुए छोटेलाल राय को परसा से उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने उन अटकलों को खारिज किया कि वे एक से अधिक सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं और भरोसा जताया कि राघोपुर की जनता उन्हें तीसरी बार विधायक बनाएगी। वह इस सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होने हैं और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

