बिहार के दरभंगा में शिक्षक की बेरहमी से हत्या, साइकिल से स्कूल जा रहे थे...रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली, मचा हड़कंप

Wednesday, May 28, 2025-02:29 PM (IST)

Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार की सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

किराए के मकान में रहते थे
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधुबनी जिले के परसौनी निवासी शिक्षक मंसूर आलम अपनी साइकिल से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता जा रहे थे। इसी दौरान भरवाड़ा-कमतौल पथ अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मंसूर आलम वर्ष 2006 से उर्दू शिक्षक के रूप में सिंघवारा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, निस्ता में तैनात थे और दरभंगा जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के मकान में रहते थे।      

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर दो) ज्योति कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (DMCH) भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की गई है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static