चुनाव से पहले पशुपति पारस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, RJD में हुए शामिल

Thursday, Oct 16, 2025-11:03 AM (IST)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को एक बड़ा झटका लगा है, पार्टी के दिग्गज नेता सूरजभान सिंह ने अचानक सबकुछ छोड़कर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और राजद में शामिल हो गए। 

सूत्रों के अनुसार, सूरजभान बीती देर रात तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे, जहां उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई गई। इसी बीच खबर यह भी है कि सूरजभान सिंह को पार्टी सिंबल मिल गया है। मोकामा विधानसभा सीट पर सूरजभान की पत्नी वीणा देवी नामांकन करेंगी। वह आज ही, 16 अक्टूबर को, अनुमंडल कार्यालय मोकामा में पर्चा दाखिल करेंगी। 

मोकामा सीट पर यह मुकाबला सामान्य नहीं माना जा रहा है। यह वह क्षेत्र है जहां बाहुबली नेता अनंत सिंह वर्षों से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। इस बार जेडीयू ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है और उन्हें चुनाव चिन्ह भी सौंपा गया है। वहीं सूरजभान के इस्तीफे से पशुपति पारस को काफी नुकसान हो सकता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static