RJD का दावा—‘डाका पड़ा है जनादेश पर’, पोस्टल बैलेट रद्दीकरण को बताया साजिश

Saturday, Nov 22, 2025-04:41 PM (IST)

RJD Allegations on EC: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लंबे समय तक खामोश रहने के बाद अब RJD ने खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में जनता का असली जनादेश “Hijack” कर लिया गया है और चुनाव आयोग को इस पर साफ स्पष्टीकरण देना चाहिए। 

चुनाव प्रचार के दौरान जहां कांग्रेस लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठाती रही, वहीं RJD ने अब इस बहस को खुले तौर पर आगे बढ़ाते हुए Election Process पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RJD का आरोप—“जनादेश पर पड़ा डाका”

RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरकार की कई योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे भेजे गए, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के लिए बड़ा सवाल है कि आचार संहिता के दौरान जीएसटी एडवांस, वर्ल्ड बैंक फंड या अन्य योजनाओं के भुगतान किस नियम के तहत जारी किए गए।

वोट खरीदने और सरकारी मशीनरी दुरुपयोग का आरोप

RJD ने दावा किया कि चुनाव के दौरान कई संवेदनशील जगहों पर CCTV Cover-Up, वीवीपैट पर्चियों के मिलने और सासाराम स्ट्रॉन्ग रूम में एक ट्रक के घुसने जैसे मामले प्रशासनिक दुरुपयोग की ओर संकेत करते हैं। पार्टी ने कहा कि इन घटनाओं से चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गहरा सवाल उठता है और यदि चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया, तो उसकी विश्वसनीयता पर भी संदेह गहरा जाएगा।

सोशल मीडिया पर RJD का हमला—“पोस्टल बैलेट से हुआ खेल”

RJD ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कई सीटों पर पार्टी बेहद कम अंतर से हारी, लेकिन बड़ी संख्या में Postal Ballots को रद्द कर दिया गया।

उदाहरण के तौर पर RJD ने बताया—

जबरन बेईमानी से हरायी गयी सीटों के झकझोरने वाले आंकडे!

नबीनगर विधानसभा : 𝟏𝟏𝟐 वोटों से 𝐑𝐉𝐃 हारी, 𝟏𝟑𝟐 पोस्टल वोट रिजेक्ट हुए

अगिआंव विधानसभा: 𝟗𝟓 वोटों से 𝐂𝐌𝐏𝐈𝐋 हारी, 𝟏𝟕𝟓 पोस्टल वोट रिजेक्ट हुए

संदेश विधानसभा: 𝟐𝟕 वोटों से 𝐑𝐉𝐃 हारी, 𝟑𝟔𝟎 पोस्टल वोट…

— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
  • नबीनगर: 112 वोट से हार, लेकिन 132 पोस्टल बैलेट रद्द
  • संदेश: 27 वोट से हार, 360 बैलेट खारिज
  • अगिआंव (माले): 95 वोट से हार, 175 बैलेट अमान्य

RJD ने कहा कि इन फैसलों ने चुनाव के नतीजों को प्रभावित किया।

समान वोट संख्या पर RJD का तंज

इन दोनों छात्रों ने मास्टर ज्ञानेश कुमार गुप्ता को खाली कॉपी जमा किया था। मास्टर साहब ने माथापच्ची और भेदभाव किए बिना दोनों को एक जैसे ही अंक दे दिए। #Bihar pic.twitter.com/EpcJG5eCMb

— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 21, 2025

पार्टी ने यह सवाल भी उठाया कि राजगीर से जदयू प्रत्याशी और कुरहानी से भाजपा उम्मीदवार दोनों को एक समान 1,07,811 वोट कैसे मिले?

RJD ने पोस्ट में लिखा—“दो छात्रों ने खाली कॉपियां दीं और मास्टर साहब ने दोनों को समान नंबर दे दिए।” RJD ने इन उदाहरणों को आधार बनाकर दावा किया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाई और कई फैसलों ने Election Integrity पर सवाल खड़े किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static